रायपुर

आनंद मार्ग धर्म सम्मेलन कल से
12-Oct-2022 6:59 PM
आनंद मार्ग धर्म सम्मेलन कल से

रायपुर, 12 अक्टूबर। राजधानी के अग्रसेन धाम में 13 से 15 अक्टूबर तक आनन्दमा की रायपुर शाखाद्वारा त्रिदिवसीय  धर्म महासम्मेलन आयोजित है।, इसमें भारत विश्व के कई देशों से आनन्द मार्ग के संन्यासी और गृहस्थ आनन्द मार्गी भाग लेंगे। महासम्मेलन के दौरान सुबह-शाम आनन्द मार्गदर्शन के प्रवर्तक श्री आनन्दमूर्ति के आध्यात्मिक दर्शन पर आधारित होंगे। इसे आचार्य करुणानन्द और भूतिका आनन्द निन्दा सम्बोधित करेंगे। रात्रि में आनंद मार्ग स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान शिव और श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित और प पर चलने की आवश्यकता को दर्शाने वाले श्री प्रभात रंजन सरकार के द्वारा दिये गये प्रभात संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सम्मेलन के दौरान सभी  भाई-बहन आनन्द  के द्वारा किये जा रहे भागवत धर्म के प्रचार प्रचार को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने की योजना पर विचार विमर्श करेंगे।


अन्य पोस्ट