रायपुर

एक सप्ताह में एक्सप्रेस-वे पर दुसरी घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अक्टूबर। शहर के आसपास इलाके में पशुपालक अपने मवेशियों को खुले में छोड़ देते है जिसके कारण आये दिन कोई न कोई हादसा हो जाता है। खास कर जब हाईवे की बात आती है। जहां भारी और हल्के वाहन दोड़ते हैं। ऐसे में सडक़ पर जानवरों को देखा जा सकता है। जो बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है। ऐसी ही घटना राजधानी के एक्सप्रेस हाइवे में हो गई। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सडक़ पर बैठी भैस से टकरा गया। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक्सप्रेस हाइवे में एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है जिसमें सडक़ पर बैठे मवेशियों के कारण दो लोगों ने अपनी जान गवाई है। तेलीबांधा इलाके तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सडक़ पर बैठी भैस से टकरा गया। घायल युवक को मेकाहारा में भेजा गया,जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक बोरिया कला का निवासी है। मंगलवार की रात को वह एक्सप्रेस वे से अपने बाइक से घर जा रहा था। फूंडहर चौक के पास बाइक सडक़ पर बैठी भैस से टकरा गया। आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए मेकाहारा भेज दिया जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया।