रायपुर

अभी तो थोड़ी धूल ही झाड़ी है-मूणत
रायपुर, 12 अक्टूबर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार को दिए अपने बयान पर कायम है। डॉ. सिंह ने कहा था कि सीएम भूपेश बघेल और उनकी सरकार सोनिया गांधी के लिए एटीएम की तरह है। इस पर आज बघेल ने पलटवार करते हुए डॉ. सिंह से माफी मांगने या मानहानि का सामना करने की चुनौती दी है। लेकिन डॉ. सिंह अपने कहे पर बने हुए हैं। बघेल के बयान पर ट्वीट करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि सच बोला है, बोलता रहूंगा। भाजपा का कार्यकर्ता हूं न डरूंगा न झुकूंगा।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने एएनआई की खबर को कोड करते हुए ट्वीट किया कि आज एक डायलॉग याद आ रहा है। अभी फाईलों से थोड़ी धूल ही झाड़ी है। चीख-पुकार शुरू हो गई है। कांग्रेस सरकार का कार्यकाल भ्रष्टाचार का काला अध्याय साबित हो चुका है।
इधर भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि ईडी ने जिस अधिकारी पर अभी कार्यवाही की है उसकी शिकायत तो स्वयं कांग्रेस के दिग्गज मंत्री ने 6 महीने पहले ही कर दी थी कांग्रेस अब स्पष्ट करें कि उसके अधिकारी सही हैं या मंत्री गलत है और जो गलत है उनके खिलाफ कार्यवाही करें अपने ही मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर कार्यवाही से कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है।