रायपुर

माना एयरपोर्ट अब सौर उर्जा से संचासलित होगा,1.8 मेगावॉट का उत्पादन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर । स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट अब सौर उर्जा से संचालित होगा। एयरपोर्ट में स्थापित सोलर पॉवर प्लांट अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। इससे हर रोज 1.8 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा। जो एयरपोर्ट की जरूात के हिसाब से पर्याप्त बताया गया है। यानी अब विद्याुत कंपनी की बिजली बैक अप के रूप में इस्तमाल होगी। सोलर पॉवर से चलने वाले माना एयरपोर्ट,एमपी सीजी रीजनल का पहला होगा। यह पॉवर प्लॉट,स्टटे हैंगर के पास स्थापित किया गया है। इससे पूरा एयरपोर्ट परिसर जोड़ा गया है।
10 लाख यात्री आये-गए
इस वर्ष की पहली छमाही में यात्रियों की आवाजाही में भी रायपुर एयरपोर्ट ने उल्लेखनीय छलांग लगायी है। अप्रैल से सितंबर तक 10 लाख 87हजार 384 यात्री आए और गए । इनके लिए 9854 उड़ाने संचालित की गयी। इन्ही छमाही के दौरान 21-22 में 4 लाख 85866 यात्रियों की आवाजाही के लिए 6313 विमानों ने उड़ान भरा। यानी इस वर्ष 44 फीसदी अधिक उड़ाने ऑपरेट हुई।