रायपुर

झलमला में नया पंचायत भवन, फोक नदी पर बनेगा बड़ा पुल
10-Oct-2022 6:43 PM
झलमला में नया पंचायत भवन, फोक नदी पर बनेगा बड़ा पुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10  अक्टूबर। सीएम भूपेश बघेल ने  झलमला के विकास के लिए नई घोषणाएं की। नया ग्राम पंचायत भवन बनाया जाएगा। हाई स्कूल और कन्या आश्रम में बॉउंड्रीवाल निर्माण।ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टॉवर से लेकर हाई स्कूल भवन तक सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। बघेल ने ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक सडक़ निर्माण। कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सडक़ निर्माण।कुसुमघटा से बोइर कछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण। चिल्फी, रेंगाखार और पोड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा।

झलमला के शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों से मुलाकात की। ।मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और पढ़ाई लिखाई तथा छात्रावास की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाइश दी। मुख्यमंत्री ने  छात्रावास परिसर में पीपल का पौधा रोपा।

मोहन साहू के घर सीएम ने दोपहर भोज किया

सीएम बघेल सहसपुर लोहारा के साहू पारा पहुंचे।  सीएम श्री बघेल ने किसान मोहन के घर कांसे की थाली में छत्तीसगढ़ का पारम्परिक भोजन किया। सीएम को भोजन में दाल, चावल, लाल भाजी, गुमी भाजी, भजिया कढ़ी और बड़ी, बिजौडी परोसा गया। बघेल के साथ जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, किसान मोहन साहू, कलेक्टर जनमेजय महोबे पारम्परिक भोजन किया।


अन्य पोस्ट