रायपुर

रायपुर, 10 अक्टूबर। रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर के 50 वर्ष पूर्ण होने पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला “Science & Technology in Astronomy Research ” का आयोजन 15 से 18 तक होगा। यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में होगा, स्थानीय रिसोर्स पर्सन भौतिक रूप से उपस्थित होंगे तथा अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक ऑनलाइन व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से होगा, जिससे अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम मुख्य रूप से खगौल विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों के कैरियर और अपॉर्चुनिटी पर केंद्रित है। इसके माध्यम से प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन तो होगा ही, साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भविष्य में क्या-क्या संभावनाएं हैं तथा वहां पर कैसे पहुंचा जा सकता है यह भी जानने को मिलेगा। ज्ञात हो कि पिछले 50 वर्षों में भौतिकी एवं खगोल भौतिकी अध्ययन शाला से अनेकों खगोल वैज्ञानिक तैयार हुए हैं और वे वर्तमान समय में देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।