रायपुर

रायपुर, 10 अक्टूबर। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद की बैठक गत दिवस सुंदरनगर में हुई।बैठक में संगठन द्वारा विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा हुई। इसमें तलाकशुदा एवम विधवा-विधुर भी शामिल रहेंगे। आयोजन चार माह के अंदर करने हेतु सभी सदस्यों ने सुझाव दिया। कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा ने बताया कि पंजीयन नियमावली, आयोजक प्रतिनिधि मंडल, तारीख एवम् स्थान की सूचना संगठन की अगली बैठक में घोषित की जाएगी। बैठक में मुख्य रुप से महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, महामंत्री अजय अवस्थी, उपाध्यक्ष संजय अवस्थी, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, गौरीशंकर दीक्षित, राघवेन्द्र पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, रजनी पांडे, भानुप्रकाश पांडे, वीणा ठाकुर,कल्पना चौबे, अभिलाषा दुबे,रमाकांत दुबे, जितेंद्र बाजपेई, साधना अर्चना तिवारी, साधना उपाध्याय, प्रीति मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक के आयोजक भानुप्रकाश पांडे एवम रजनी पाण्डे थे।