रायपुर

लव, कुश ने किया जानलेवा हमला, सास- दामाद घायल
10-Oct-2022 4:48 PM
लव, कुश ने किया जानलेवा हमला, सास- दामाद घायल

24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर।
राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी के मामले में 2 नाबालिगों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चाकू, सब्बल और डंडा बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  रविवार रात्रि 9 बजे सूर्या अपने दामाद शंकर साहू को खाना खाने बुलाने निलेश किराना दुकान के पास गई थी जहां विक्रम, शंकर, सुनील एवं किशन बैठे थे। उसी समय छोटू अपने एक साथी के साथ आकर मोमोस खाने के समय में शंकर और सुनील  गाली गलौज किया है कि बात कहकर छोटू देवार द्वारा शंकर का कालर पकड़ लिया। क्या हो गया कहकर सूर्या ने इनको छुड़ाई, छोटू को धक्का दिया तब उसके साथी ने शंकर को झापड मार दिया शंकर को विक्रम वहां से हटाया।

फिर छोटू उर्फ कुश देवार ने अपने हाथ में रखे धारदार नुकीली वस्तु से सुनील के पेट में प्राणघातक हमला कर वार कर दिया तथा बडकू अपने हाथ में सब्बल लेकर शंकर को मारने के लिए दौड़ाया। सूर्या के द्वारा क्यों मारपीट किये हो बोलने पर उसके साथी ने अपने हाथ में रखा डंडा से  मारा जिससे सूर्या के कमर में चोट लगी। छोटू देवार हत्या करने की नियत से धारदार नुकीली वस्तु से सुनील के पेट में वार कर चोट पहुंचाया है जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में धारा 307, 34 भादवि.25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। पड़ताल के 24 घंटे सोमवार को घटना में संलिप्त 2 आरोपी कुश उर्फ छोटू देवार एवं लव उर्फ बडकु देवार,2 बालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश पर हमला करना स्वीकार किया द्य इनके पास से 2 चाकू, 1 सब्बल तथा 1 डंडा जप्त किया गया।


अन्य पोस्ट