रायपुर

2020 बैच के आईएएस अफसरों का वरिष्ठता क्रम तय
09-Oct-2022 5:58 PM
 2020 बैच के आईएएस अफसरों का वरिष्ठता क्रम तय

रायपुर, 9 अक्टूबर। केंद्रीय लोक कार्मिक विभाग ने छत्तीसगढ़ के 2020 बैच के प्रमोटी आईएएस अफसरों की वरिष्ठता तय कर दी है। इस बैच के 1से 7 नंबर के अफसर  तुलिका प्रजापति के नीचे और एलायड सर्विसेस से प्रमोटी आईएएस गोपाल वर्मा से वरिष्ठता क्रम होंगे। डीओपीटी ने 4 अक्टूबर को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।


अन्य पोस्ट