रायपुर

निगम में शामिल 45 गांव में होगी बिजली व्यवस्था मजबूत
09-Oct-2022 5:56 PM
निगम में शामिल 45 गांव में होगी बिजली व्यवस्था मजबूत

रायपुर, 9 अक्टूबर। सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में विद्युत समिति की बैठक हुई। बैठक में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, टी एंड डी तथा एल टी एंड सी को 12 से 15 परसेंट तक के स्तर में लाने, वितरण क्षेत्र में वित्तीय स्थिरता एवं परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता विश्वसनीयता और सामर्थ में वृद्धि करने तथा वर्ष 2024 -25 तक एसी.आर - एपीआर के अंतराल को कम करके शून्य करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

 सांसद श्री सोनी ने रायपुर शहर में संलग्न होने वाली 45 गांवो की विद्युत संरचना एवं आने वाले विद्युत मांग की पूर्ति के संबंध में प्रस्ताव में जोडऩे कहा। वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने 24 घंटे विद्युत सप्लाई विद्युत की उत्पादन पर्याप्त मात्रा में होने से ही 24म7 सप्लाई संभव होने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल द्वारा 2. 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन कम्पनी कोरबा में स्वीकृति प्रदान करने  आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट