रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में डीडीयू स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के कुलपति डॉ. ए.के. चन्द्राकर और रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति एसके सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने कुलपतियों से विश्वविद्यालय के गतिविधियों की जानकारी ली और नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। राज्यपाल ने प्रदेश के कई शैक्षणिक संस्थानों में नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन से संबंधित समस्याओं का उल्लेख किया और उक्त विसंगति को दूर करने के लिए आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति को निर्देश दिए। साथ ही राज्यपाल ने आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति को एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की भी समस्याएं बताई और उसकी वस्तुस्थिति से विद्यार्थियों को अवगत कराने को कहा।