रायपुर

आफिस पार्किंग से एक्टिवा पार करने वाले 3 गिरफ्तार, 1 फरार
09-Oct-2022 3:00 PM
आफिस पार्किंग से एक्टिवा पार करने वाले 3 गिरफ्तार, 1 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर। 
आफिस परिसर से एक्टिवा पार करने वाले तीन में से दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुरानी बस्ती पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रगति विहार संतोषी नगर  छोटेलाल सारथी ( 47 वर्ष)  छह अक्टूबर को अपने आफिस गया था। शाम छह बजे  काम के बाद  घर जाने के लिए गाड़ी के पास गया तो  मोटरसाइकिल एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 सी  एक्स 8722( कीमती ?10000 ) वहां नहीं थी। आसपास पतासाजी के बाद  रिपोर्ट दर्ज कराई।  थाना पुरानी बस्ती में  धारा 379,34 भादवि  पंजीबद्ध किया।  विवेचना दौरान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शनिवार को  तीन आरोपियो को पकड़ कर चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी थबीर छुरा से  एक्टिवा सीजी 04 सी एक्स 8722 को बरामद कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एक अन्य आरोपी विशाल की  तलाश जारी है।
 


अन्य पोस्ट