रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर। उरला इलाके के एक स्कूल में हुए चोरी के मामले में उरला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शासकीय स्कूल में हुये चोरी में आरोपियों से चोरी का सामान जप्त किया गया। उनके कब्जे से दो नग पंखा, तेल के पिपे, लगभग 50 किलो चावल कीमती 6,000/-रू बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर रायपुर निवासी सोनाली देशपाण्डे ने स्कूल में हुए चोरी की रिपार्ट दर्ज कराई कि दशहरा छुट्टी के दौरान उरला के शासकीय स्कूल में चोरों ने स्कूल का दारवाजा खोल कमरे में लगा पुखा और स्टोर रूम में रखे तेल के पिपे, 50 किलो चावल सहित कीमती लगभग 6,000 रूपये चोरी कर ले गये थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। मुखबीर सूचना मिलने पर उरला पुलिस ने नंद किशोर सिंह,प्रदीप टंडन ,करण ठाकुर तीन संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने घटना कारित करना कबूल किया। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडीशिल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।