रायपुर

सांस्कृतिक मार्च के साथ जसंमं का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
08-Oct-2022 5:43 PM
सांस्कृतिक मार्च के साथ जसंमं का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 8 अक्टूबर। जन संस्कृति मंच के 16 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में आए  देश के नामचीन लेखक / साहित्यकार / संस्कृतिकर्मी और कलाकारों ने फासीवाद के खिलाफ मार्च निकाला।

जो आशीर्वाद भवन बैरन बाजार के सामने से निकलकर पहले अंबेडकर चौक और फिर शंकर नगर स्थित भगतसिंह चौक में समापन हुआ।शाम चार बजे जन संस्कृति मंच का 16 वां राष्ट्रीय सम्मेलन पंजाब केसरी भवन जोरा में प्रारंभ होगा।

इस सम्मेलन में देश के 500 नामचीन लेखक / साहित्यकार और संस्कृतिकर्मी शिरकत कर रहे हैं। यह रविवार शाम संपन्न होगा।


अन्य पोस्ट