रायपुर

महिलाएं युवाओं और बच्चों को वर्तमान हालात से बचाएं-वेस्ली
08-Oct-2022 5:42 PM
महिलाएं युवाओं और बच्चों को वर्तमान हालात से बचाएं-वेस्ली

गीत-संगीत समेत कई प्रतियोगिता हुईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अक्टूबर। शनिवार को मसीही महिला सेवा समिति की रिट्रीट सुबह दस बजे से शुरू हुई। इसमें धर्म व संस्कृति पर बात हुई। प्रदेश भर से आईं सभी महिलाओं ने ने गीत -संगीत प्रतियोगिता व अन्य स्पधार्ओं में  अपनी कला का प्रदर्शन  किया। छत्तीसगढ़ डायसिस के पादरी अजय मार्टिन मुख्य अतिथि थे । मुख्य वक्ता डेनिस वेसली ने महिलाओं से समाज में जागरूकता लाने, वर्तमान हालात में घर के बच्चों और युवाओं को बचाने का आहवान किया। पादरी अजय मार्टिन ने  भी प्रार्थना की। डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि महिला सभा अध्यक्ष मंजूला लिविंग्सटन व सचिव ज्ञानमणि पॉल रिट्रीट के मुख्य आयोजक थीं। निर्णायक सुनीला दास, सुषमा फ्रांसिस व रूचि धर्मराज थीं। धर्मशास्त्र का पाठ अनीता केजू, सपना मसीह और महिमा वर्गिस ने किया। अनीता दास व अंजूला दास भेंट के लिए प्रार्थना की। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का संचालन बी. डी. दानी व उषा दास, बाइबिल झलकियों का संचालन रीता चौबे व शीला जॉन, बाइबिल क्विज का संचालन मीनू दास, अलका मसीह व रीना मसीह ने किया। गीत -संगीत प्रतियोगिता का संचालन स्वाति दास व संध्या सैमुएल ने किया। सभी स्पर्धाओं में टाइमिंग जज सीमा केजू व वानी राम थीं।। रिट्रीट के अंत में पुरस्कार वितरण होगा। इस मौके पर प्रीति प्रकाश, खुशमनी दास, मधु फ्रेंकलिन, वायलेट बैंजामिन, सुमति चंदेल, , नीलू पंचारी, मंजू वानी, रेणुका जेम्स, आशा जोसफ, रश्मि जेम्स आदि भी शामिल हुए।

 डायसिस के स्टीवर्टशिप के सचिव जॉन राजेश पॉल ने कल रविवार को भंडारीपन रविवार मनाने महिलाओं से आह्वान किया।

 


अन्य पोस्ट