रायपुर

भाई दूज के दिन खुलेंगे स्कूल!
08-Oct-2022 4:27 PM
भाई दूज के दिन खुलेंगे स्कूल!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर।
स्कूल शिक्षा विभाग ने छह दिनों के दीपावली अवकाश के बाद भाई दूज के दिन स्कूल खोलने का फैसला किया है। देश ही नहीं प्रदेश में भी भाईदूज के पूर्व का बड़ा महत्व है। इसलिए उस दिन, बहनें चाहे वह छत्राएं हो या शिक्षिकाएं अपने भाईयों को पूजा नहीं कर पाएंगी।

यह त्यौहार भाईयों को यमराज के कोप से रक्षा के लिए मनाया जाता है। लेकिन इस बार बहनों को पढऩे और पढ़ाने स्कूल जाना पढ़ेगा। भाईदूज 27 अक्टूबर को मनेगा। और दीवाली की छुट्टी 21 से 26 अक्टूबर तक दी गई है।

बतादे कि इस वर्ष, विभाग ने दशहरा -दीपावली की छुट्टी  घोषित करने में भी देर की है। नवरात्रि के पंचमी को अवकाश घोषित किए गए। विभाग ने छुट्टियों का जो प्रस्ताव शिक्षा मंत्री को भेजा था,उसका  ही अनुमोदन मंत्री प्रेम साय सिंह ने कर दिया। अवकाश प्रस्तावित करते समय न तो विभाग के अफसरों ने न ही मंत्री टेकाम ने भाईदूज को याद किया।

अब नया संशोधन असंभव सा लगता है। इसलिए बच्चों और शिक्षकों को भाईदूज के दिन स्कूल जाना होगा या गोल मारना होगा।
--------------


अन्य पोस्ट