रायपुर

महादेवा बुक में बड़ा खुलासा, बैंकों में खुलवाए गए परिचितों के खाते, 30 लाख का लेन-देन भी
08-Oct-2022 4:24 PM
महादेवा बुक में बड़ा खुलासा, बैंकों में खुलवाए गए परिचितों के खाते, 30 लाख का लेन-देन भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर।
महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा में बड़ा  खुलासा हुआ है। शातिर सटोरियों ने बिना जानकारी के लोगो के चोरी छिपे बैंकों में खाते खुलवाए।रायपुर के नयापारा निवासी शेख कमालुद्दीन को विश्वास में लेकर आधार कार्ड, पेन कार्ड और फोटो के साथ बंधन बैंक में खाता खुलवाया।

खाते की जांच में हुआ बड़ा खुलासा। आरोपी आशीष भलकर, नावेद कुरैशी और प्रीतम अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोतवाली थाना में   दर्ज हुआ है।
इस मामले में पीडि़त युवक से बेरो?ारी के दौरान नया काम दिलवाने के नाम पर बचपन का साथी आरोपी आशीष भलकर ने लिए थे पी?ित के दस्तावेज।

आरोपी आशीष भलकर ने ऑनलाइन बिजनेस के नाम मे फायदा होने का लालच देकर लिए दस्तावेज। आरोपियों ने  बैंक में पीडि़त के मोबाइल नंबर की जगह  अपना नंबर लिखवाया था । पूछताछ के लिए घर पहुंची पुलिस तो बैंक में खाता होने की  जानकारी मिली है। बैंक में 30 लाख रुपए के लेनदेन होने के सुबूत मिले है । आरोपी भलकर और प्रीतम अग्रवाल तात्यापारा स्थित जायका ब्रियानी के संचालक हैं।
 


अन्य पोस्ट