रायपुर

टीआई, एसआई और हवलदार से मारपीट
08-Oct-2022 4:24 PM
टीआई, एसआई और हवलदार से मारपीट

एक गिरफ्तार, 30 से अधिक आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर ।
गुरुवार आधी रात दुर्गा विसर्जन के दौरान लाखेनगर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला  आरोपी शंकर नगर निवासी सागर कारडा गिरफ्तार किया गया है ?।दुर्गा प्रतिमा शोभा यात्रा के दौरान डीजे बन्द करने के नाम पर पुरानी बस्ती टीआई,एसआई और हवलदार से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है ।

30 से 40 आरोपी है फरार है। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने आया है। शुक्रवार को दिनभर यह वीडियो फुटेज बारीकी से देखने के बाद पुलिस ने 40 आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज किया है।इन आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को जमकर पिटाई की। ऐसा बीते 20-22 वर्षों में पहली बार देखा गया है युवकों की भीड़ ने पुलिस कर्मियों की पिटाई की है।

सभी युवक यह भी भूल गए कि ये पुलिस वाले हैं और वर्दी में है। सभी युवक शराब के नशे में थे। एक तरफ सीएम बघेल और गृहमंत्री साहू बैठकों में पुलिस की धमक और खौफ नजर आने की बात कहते हैं और दूसरी ओर युवकों की भीड़ पुलिस कर्मियों से मारपीट कर रही है।

इस घटना के मोबाइल फुटेज का पुलिस के साइबर सेल ने एनालिसिस करने के बाद 30-40 युवकों को चिन्हित किया है। इनकी पतासजी की जा रही है। सभी पर आईपीसी की धारा 186 शासकीय कार्य में बाधा,353 पुलिस कर्मियों पर बल (भीड़) प्रयोग और 34 तहत के मामले दर्ज किया है। सभी की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना को वर्दी  पर हमला मानते हुए पुरानी बस्ती पुलिस ने गंभीरता से लिया है। यह वीडियों मौके पर लाखेनगर चौक सबसे अंत में पहुचे हवलदार ने अपने मोबाइल पर रिकार्ड किया था। रिकार्डिंग देख भीड़ के एक-दो युवकों ने हवलदार के साथ हाथापाई  की और उसकी वर्दी फाड़ा। सबसे पहले उप निरीक्षक के साथ धक्का मुक्की की गयी। उप निरीक्षक के बुलावे पर पहुंचे टीआई ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन युवकों ने उनके साथ भी हाथापाई की।
 


अन्य पोस्ट