रायपुर

चॉपर में जॉयराइड बच्चों ने सीएम बघेल को दिया धन्यवाद
08-Oct-2022 4:23 PM
चॉपर में जॉयराइड बच्चों ने सीएम बघेल को दिया धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर।
सीएम बघेल ने बच्चों से किए वादे को पूरा किया। शनिवार को  प्रदेश के मेघावी बच्चों को हेलिकाप्टर की सैर कराई गई। बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में पहली बार 10वीं-12वीं के मेधावियों को अनोखे तरीके से सम्मानित किया गया। स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत पहली बार टापरों को उनको हेलिकाप्टर सैर कराई गई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में 10वीं-12वीं के 125 छात्रों ने टापटेन सूची में जगह बनाई है। इनमें 10वीं के 90 और 12वीं के 35 मेधावी शामिल हैं। इन सभी मेधावियों को मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर की सैर कराया गया।

आठ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से मेधावियों को हेलीकाप्टर से जायराइड कराया गया। सभी 125 मेधावियों को सैर कराने के लिए 18 बार हेलिकाप्टर ने उड़ान भरी।
सात अक्टूबर को राजधानी के राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) शंकर नगर में सभी मेधावी को ठहराया गया जिसके बाद उन्हें शनिवार को पुलिस परेड ग्राउंड में बारी-बारी से हेलिकाप्टर की सैर कराई गई। इस बीच बच्चों में काफी उत्साह रहा।

कबीरधाम जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से आये इंदू चंद्रवंशी,अनुराधा जैसवाल भविका सिन्हा ने कहा कि  हेलिकाप्टर में बैठना एक सपना जैसा था आज हमें यह अवसर मिला है। पहले तो मन में घबराहट थी, फिर जब इसमें बैठे तो उपर आसमान का शैर करना अहुत ही रोमांचक रहा। राजधानी आकर हेलिकाप्टर की सैर मानों सपना साकार हो गया। जिसके लिए सभी बच्चों ने सीएम का आभार जताया।

मनेद्रगढ़ के ग्राम पंचायत अक्तोअर से आए प्रीतम बैगा कहा कि  राजधानी पहली बार आना हुआ और यहां आकर हेलिकाप्टर की शैर करना सपने साकार हो गया। उनके पिता ग्राम पंचायत अक्तोअर में सफाई कर्मचारी का काम करते हैं। और परिवार के बाकी सदस्य मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं। हेलिकाप्टर में आज बैठने का मौका मिला जो किसमत से ही मिल पाता है। जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेन ने बच्चों के सपने को साकार किया है। इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

सीएम का ट्वीट-देखिए, बच्चे कितने खुश हैं!
हमने वादा किया था कि 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को हम हेलीकॉप्टर राइड कराएँगे।
आज इसकी शुरुआत हो गयी है।
कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राएं लेंगे हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद।
 


अन्य पोस्ट