रायपुर
आठ सहायक और उप कुलसचिवों की नियुक्ति
07-Oct-2022 6:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 अक्टूबर। उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020-21 में पीएससी द्वारा ली गई भर्ती परीक्षा में चयनित उप और सहायक कुलसचिवों की तीन वर्ष की परीविक्षावधि पोस्टिंग कर दी है। इनमें पांच उप और तीन सहायक कुलसचिव शामिल हैं। इनमें दो को रविवि में पदस्थ किया गया है। उप कुलसचिव-नरेंद्र वर्मा, सनत कुमार वर्मा (दोनों रविवि) प्रवीण अग्रवाल (सरगुजा विवि), नोहर कुमार धीवर (जगदलपुर विवि), नेहा राठिया (बिलासपुर विवि)। सहायक कुलसचिव-फखरूद्दीन कुरैशी (बिलासपुर विवि), दिग्विजय कुमार (दुर्ग विवि), टेमन लाल (सरगुजा विवि)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे