रायपुर

मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन चार दिन
03-Oct-2022 2:37 PM
मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन चार दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। 
निगम  आयुक्त  मयंक चतुर्वेदी ने  श्रीदुर्गा  की प्रतिमाओं के श्रद्धापूर्वक विसर्जन के लिए खारून नदी में महादेवघाट पाटन पुलिया के पास विसर्जन कुंड में 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक जोन कमिश्नरों सहित जोन अमले की प्रशासनिक ड्यूटी लगा दी है। आयुक्त ने जोन 8 कमिश्नर को  विसर्जन  के लिए महादेव घाट में लाईट, के्रन, स्टेज एवं लाउड स्पीकर, साफ सफाई आदि की  व्यवस्था तत्काल करवाने के आदेश दिये है।

श्री  चतुर्वेदी ने एनजीटी के निर्देशानुसार नदी में स्थायी कुंड से विसर्जित मलमा अन्य बांस बल्ली एवं दूसरी सामग्रियों को 24 घंटे के भीतर कुंड से बाहर निकालकर जल को दूषित होने से बचाये जाने, नदी में दुर्गा विसर्जन न हो इसका कडाई से पालन किया जावे तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जाए।


अन्य पोस्ट