रायपुर

शादी का वादा कर नाबालिग से रेप
02-Oct-2022 2:41 PM
शादी का वादा कर नाबालिग से रेप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर।
शादी का वादा कर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी अर्जुन यादव  को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अर्जुन के विरुद्ध सिविल लाईन में धारा 363, 366, 376(2) (एन) भादवि. एवं 6 पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध है।
नाबालिग के पिता ने ही   रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पुत्री घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी जो वापस नहीं आई है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी एवं अपह्ता की पतासाजी करते हुए आरोपी अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया।

पूछताछ में अपह्ता ने बताया कि आरोपी अर्जुन यादव उसे शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया द्य जिस पर आरोपी अर्जुन यादव को गिरफ्तार  किया ।अर्जुन यादव उम्र 23 साल  मच्छीपारा चौक लोधीपारा आरंग का मूल निवासी है और हाल पता इंदिरा चौक श्याम नगर तेलीबांधा  में किराए के मकान में रहता है।
 


अन्य पोस्ट