रायपुर

फोर्डा और फाइमा में रायपुर जूडो को प्रतिनिधित्व
30-Sep-2022 7:24 PM
फोर्डा और फाइमा में रायपुर जूडो को प्रतिनिधित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। फेडरेशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा)  इंडिया की नई कार्यकारिणी का गठन, किया गया है। इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीस गढ़ से डॉ प्रेम चौधरी को भी शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ की मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार यहां से किसी रेजिडेंट को जगह मिली है। फोर्डा रेजिडेंट डॉक्टर्स के हितों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ा नजर आता है चाहे वो जम्मू कश्मीर का मसला हो या फिर कन्याकुमारी का।

पिछले साल नवंबर दिसंबर में फोर्डा के बैनर तले ही पूरे देश के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने नीट - पीजी  काउंसलिंग के देर होने के खिलाफ हड़ताल की थी और केंद्र सरकार को  काउंसलिंग करवानी पड़ी। डॉ प्रेम चौधरी अभी छत्तीसगढ़ जुडो के प्रेसिडेंट है। इसी तरह से  फेडरेशन ऑफ आल इंडिया एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेट्री डॉ अमन अग्रवाल को बनाया गया जो  रायपुर जुडो के भी जनरल सेक्रेटरी है।


अन्य पोस्ट