रायपुर

हीरापुर रोड दुरूस्त करने विकास ने अफसरों को दी चेतावनी
30-Sep-2022 7:23 PM
हीरापुर रोड दुरूस्त करने विकास ने अफसरों को दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा के तहत ठक्कर बापा और तिलक नगर वार्ड मे विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। उपाध्याय ने हीरापुर अटारी जरवाय में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और साथ ही संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ जल्दी खत्म करने कहा ।  ठक्कर बापा  और तिलक नगर वार्ड में  वरिष्ठजनों के हाथों से भूमि पूजन कराया। हीरापुर मे रोड के मामले को लेकर  उपाध्याय ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ  दौरा किया और उचित कार्यवाही के  निर्देश दिया।


अन्य पोस्ट