रायपुर

लोग हसदेव के पुराने नहीं नई खदान का विरोध कर रहे हैं —टीएस
30-Sep-2022 2:53 PM
लोग हसदेव के पुराने नहीं नई खदान का विरोध कर रहे हैं —टीएस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। 
  हसदेव वन कटाई को लेकर सरगुजा के दिग्गज नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि  आंदोलनकारियों से स्वयं मेरी चर्चा हुई है उनका यह कहना था कि जो माइन 2011 में प्रारंभ की गई थी।उस माइंनस  पर आंदोलन खड़ा नहीं किया गया था आज जो आंदोलन हो रहा है वह 2011 के बाद के नए - माइंस को लेकर है। पीसीसी कार्यालय में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई बैठक में शामिल होने के बाद सिंहदेव पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने जो नए खदान खोल रहे है जिस पर आपत्ति है नए माइंस में पेड़ नही कटे ये मेरा नही वँहा के के ग्रामीणों के द्वारा उठाया गया मुद्दा है।भोजपुरी आंदोलन से जुड़े हुए लोग और उनकी ओर से उनका कहना है कि पुराने माइंस पर उनको आपत्ति नहीं है।फर्जी ग्राम सभा के आधार पर नए माइंस की कोशिश की गई थी। पीएम मोदी ने अब  वहां माइनिंग के लिए अनुमति दी है ।वहां आंदोलनकारी ने माइंस को नहीं खुलने देकर विरोध कर रहे है।


अन्य पोस्ट