रायपुर
सचिवालय में स्टाफ की कमी से विधेयक लंबित-उइके
29-Sep-2022 6:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर। राजभवन में लंबित विधेयकों के मामले में राज्यपाल अनुसूईया उईके ने राजभवन सचिवालय में कर्मचारियों की कमी को कारण बताया है।
राज्यपाल ने बयान दिया है कि विधिक अभिमत लेने के बाद विधेयकों पर हस्ताक्षर किए जाते हैं, कई विधेयक इस कारण से लंबित हैं। राजभवन में अधिकारियों कर्मचारियों की कमी होने के कारण भी यहां का कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि मंत्री रविन्द्र चौबे, और मोहम्मद अकबर से राजभवन के सचिव और उप सचिवों को स्वतंत्र प्रभार दिए जाने के संबंध में चर्चा हुई थी। राजभवन में अरसे से पूर्णकालिक सचिव और उप सचिव मांगा था। इसके अलावा कई पद भी खाली हैं। उन्होंने आश्वासन दिया था, पर अब तक यह कमी पूरी नहीं हुई। उइके ने कहा कि विधेयकों की मंजूरी के पहले पूरा अध्ययन किया जाता है जिसमें समय लगता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे