रायपुर
कुम्हारी सामूहिक नरसंहार कानून व्यवस्था का आइना है- चंदेल
29-Sep-2022 6:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 सितंबर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दुर्ग जिले के कुम्हारी इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ हत्या को छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था का आइना करार देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू इस शीशे में अपनी सरकार का विद्रूप चेहरा देख लें। बेहतर कानून व्यवस्था और स्मार्ट पुलिसिंग का राग सुनाते नहीं थकने वाले मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के गृह जिले में ही कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। जिनसे अपने घर की व्यवस्था नहीं सम्हल रही, वे प्रदेश की कानून व्यवस्था क्या खाक सम्हालेंगे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को कांग्रेस की सरकार ने चार साल में अपराधगढ़ बना दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे