रायपुर

पत्नी छोड़ गई, शराबी पति ने साली को मारा चाकू
27-Sep-2022 3:57 PM
पत्नी छोड़ गई, शराबी पति ने साली को मारा चाकू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर।
राजधानी के उरला  इलाके में जीजा ने अपनी साली पर चाकू से हमला कर  फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
उरला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि घटना सोमवार बिरगांव के एक कपड़ा दुकान के पास की है। आरोपी जीजा अमित कुमार साहू बलौदाबाजार का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी के साथ उरला में रहता था। अमित की पत्नी घर छोडक़र भाग गई है।  पूछताछ के लिए आरोपी अमित अपनी साली के पास गया था। जहां आरोपी ने पत्नी के बारे में पूछते हुए अपनी साली को चाकू दिखाकर बहुत डराया धमकाया। इस दौरान चाकू से युवती के हाथ में चोट लग गई। टीवी सुरेश ध्रुव ने बताया आरोपी अमित हमेशा शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। इन सब से तंग आकर वो घर छोडक़र चली गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट