रायपुर
माना की पुलिसिंग से संतुष्ट नहीं एसएसपी, टीआई को हटाया
27-Sep-2022 3:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 सितंबर। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने माना कैंप थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अलेक्जेंडर किरो को हटा दिया है। हाल के दिनों में माना बस्ती और एयरपोर्ट में हो रही घटनाओं में पुलिस की विफलता को लेकर यह बदलाव किया गया है। बता दें कि माना बस्ती में सटोरियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में एक की हत्या कर दी गई थी। इसमें आठ आरोपी शामिल थे। आरोपी गैंग के सटोरियों और मास्टरमाइंड को लेकर माना पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है। इस मुख्य आरोपी की कोतवाली पुलिस में भी गहरी पैठ है। माना एयरपोर्ट जैसे अति संवेदनशील इलाके में आटो चालक की पिटाई की आरोपी लड़कियों को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिए जाने को लेकर भी एस एस पी नाराज थे। किरो को रिजर्व लाइन भेज दिया गया है। माना में अभी नई पोस्टिंग नहीं की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे