रायपुर

वेटलिफ्टिंग स्पर्धा, रायपुर जिले ने जीते 21 पदक
25-Sep-2022 5:24 PM
 वेटलिफ्टिंग स्पर्धा, रायपुर  जिले ने जीते 21 पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। गरियाबंद में आयोजित 20 वीं जूनियर पुरुष एवं महिला छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रायपुर जिले के खिलाडिय़ों ने 21 पदक जीते।

पुरुष : कोमल महेश्वरी गोल्ड मेडल, राजा भारती सिल्वर मेडल, हंसराज मार्कण्डे ब्रॉन्ज मेडल, टोमन भारती गोल्ड मेडल, विकास लहरे सिल्वर मेडल, डोमेंद्र कुर्रे ब्रॉन्ज मेडल, राहुल जांगड़े गोल्ड मेडल, अभिराम पांडे सिल्वर मेडल, देवेंद्र शर्मा ब्रॉन्ज मेडल, देवव्रत शर्मा गोल्ड मेडल, समीर निराला सिल्वर मेडल, मनीष टोडर ब्रॉन्ज मेडल, भावेश सारंग गोल्ड मेडल, शुभम निराला ब्रॉन्ज मेडल, धनदीप नायक गोल्ड मेडल, देवेंद्र साहू सिल्वर मेडल, फाल्गुन जंघेल गोल्ड मेडल, झामेंद्र पाल सिल्वर मेडल

महिला वर्ग : संजना कुमारी गोल्ड मेडल, प्रांजली तिवारी कांस्य पदक एवं अंशिका धावरे कांस्य पदक।

पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप में विजेता का खिताब रायपुर जिला को मिला। वहीं बेस्ट लिफ्टर ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब 233 किलोग्राम वजन उठाकर कोमल महेश्वरी ने अपने नाम किया। उपरोक्त खिलाडिय़ों को रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ के समस्त पदाधिकारीगण ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दिए।


अन्य पोस्ट