रायपुर
दो दिन में क्रेडिट कार्ड से पौने 11 लाख पार
25-Sep-2022 3:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 सितंबर। राजधानी में फिर एक आनलाइन धोखाधड़ी हो गई। क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर 24 घंटे में 10 लाख रूपए पार कर दिए गए। डीडी नगर पुलिस के अनुसार वसुंधरा नगर चंगोराभाठा निवासी सनद कुमार धीवर को शुक्रवार आधी रात 12 बजे फोन नंबर 89723-93826 से अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उसने सनद से कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो रहा है, और उसने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराया और फिर आरोपी ने ओटीपी पूछ कर सनद के बैंक खाता से 3 बार में 10 लाख 65 हजार 41 रू निकाल लिया। सनद ने इसकी रिपोर्ट डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है। डीडी नगर पुलिस ने धारा 420 का मामला दर्ज कर साइबर ब्रांच को जांच के लिए भेज दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे