रायपुर

खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए जुनेजा
24-Sep-2022 6:20 PM
खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए जुनेजा

रायपुर, 24 सितंबर। दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित प्रज्ञा कर्ण बधिर शाला में खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था जिसमे छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवम उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा पुरुस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए श्री जुनेजा ने छात्रावास सहित पूरे परिसर को भ्रमण कर बच्चो के रहन सहन का जायजा लिया एवम तकनीकी रूप से ज्ञानार्जन करने वाले यंत्रों से अवगत हुए बच्चो को शिक्षण क्षेत्र में सेवा दे रहे शिक्षको व प्रबधन समिति को पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाए दी बधिर सप्ताह के अवसर पर  विभिन्न प्रतिस्पर्धा जैसे दौड़ ,कैरम, सुई में धागा डालना,कुर्सी दौड़ , कंचा दौड़ जैसे प्रतियोगिता  आयोजित की गई जिसमे प्रथम आने बच्चो को जुनेजा ने पुरुस्कृत किया ।

और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी साथ ही  समिति द्वारा छात्रावास निर्माण के लिए हाउसिंग बोर्ड को जमीन मांग पर विधि के अधीन जमीन देने का आश्वासन दिया इस अवसर पर   अभिभावक संघ समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष गिरिश श्रीवास्तव,सुरेश अग्रवाल प्राचार्य श्वेता भोसले, रूमा राय,कामिनी खरे,शारदा यादव, अपूर्वा वर्मा,यामिनी साहू,वार्डन कविता  गुप्ता सहित छात्र छात्रा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट