रायपुर
वित्त ने निगम, बोर्ड, मंडलों ने 5 दिनों में मागी एफडी की जानकारी
24-Sep-2022 6:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 सितंबर। राज्य शासन ने सभी विभागाध्यक्षों को कड़ा पत्र लिखकर निगम -मंडल-आयोग और अन्य प्राधिकरण, फेडरेशन के बैंक खातों और उसमें जमा राशि की जानकारी नहीं भेजने पर नाराजगी है।
विशेष सचिव शारदा वर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि 24 अगस्त को पत्र भेजकर मांगी गई जानकारी एक माह बाद भी अप्राप्त है। यह जानकारी अगले पांच दिनों के भीतर अनिवार्यत: भेजी जाए। वित्त विभाग ने शासकीय संस्थान,अभि करण, प्राधिकरण, सहकारी संघ मर्यादित, निगम,मंडल आयोग, बोर्ड, कल्याण मंडल,परिषद, फेडरेशन काउंसिल और अकादमी के बैंक खातों और उनमें जमा रकम की 31-7-22 की स्थिति में, जानकारी मांगी है। यह जानकारी वित्त विभाग के निर्धारित फार्म में देना होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे