रायपुर

जानलेवा हमला करने वाले दो और पकड़ाए
24-Sep-2022 3:11 PM
जानलेवा हमला करने वाले दो और पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर।
पुरानी रंजिश को लेकर तलवार और रॉड से  जानलेवा हमला कर  फरारी काट रहे दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।  चार महीने पहले हुआ यह हमला गैंगवॉर की परिणति बताई जा रही है।

आजाद चौक पुलिस ने बताया कि   जय रक्सेल ने  6 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  वह  अग्रसेन अस्पताल के बाहर खड़ा था।, इसी दौरान पीछे से अचानक राजिक खान, मोहम्मद सरफरोज, सैयद अरशद उर्फ शाहरूख, मोहम्मद समीर, शुभम मिश्रा, हाशिम, आवेश मिर्जा, सोहेल, छोटा पप्पू और उसके अन्य साथी वहां पहुंचे और पहले  हाथ मुक्के से मारपीट की। फिर एकाएक  अपने पास रखे तलवार एवं लोहे के रॉड से जय पर  लगातार वार किया। इसमें जय  के सिर, चेहरे तथा बांये हाथ में गंभीर चोटें आई और सभी  फरार हो गये। इस  पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसके बाद आरोपियों की पतासाजी कर  हासिम अली उर्फ लय्यो तथा सैय्यद महमूद उर्फ छोटा गप्पू निवासी ईदगाह भाठा आजाद चौक को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को शुभम मिश्रा एवं शेख सरफरोज को गिरफ्तार कर कब्जे से  रॉड जप्त  किया है।  शुभम मिश्रा  उम्र 26 साल निवासी जागृति स्कूल के पीछे भाठागांव पानी टंकी के पास और शेख सरफरोज  उम्र 20 साल निवासी ईदगाहभाठा।
 


अन्य पोस्ट