रायपुर

छह माह से मां की सेवा कर रहा था, 20 की रात गला दबा दिया
24-Sep-2022 3:08 PM
छह माह से मां की सेवा कर रहा था, 20 की रात गला दबा दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। 
छह महीने से बिस्तर पर रह रही माँ की सेवा करने वाले बेटे ने ही एक रात गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने भतीजे की शिकायत और पीएम रिपोर्ट के आधार पर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना तीन दिन पहले 20 तारीख की है।
टिकरापारा पुलिस के अनुसार  चेतन चावड़ा ने  रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी बुआ श्रीमती शकुंतला जाधव की मौत हो गई है। शकुन्तला  बाथरूम में गिरने से विगत छ: माह से घर में बिस्तर पर ही थी। भोजनादि बिस्तर पर ही होता था। उनका एक   लडक़ा जयेश जाधव तथा 04 लड़कियां हैं।

जयेश जाधव  ही मां श्रीमती शकुंतला जाधव की देख-रेख एवं साफ-सफाई करता रहा है। 20 सितंबर को जयेश जाधव ने चेतन को  बताया कि  माँ श्रीमती शकुंतला यादव की मृत्यु हो गई है। इस पर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा ।, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डॉ ने गला दबाकर हत्या करना बताया गया। इस पर पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना के संबंध में चेतन  सहित परिवार के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी जयेश जाधव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी जयेश जाधव ने बताया  कि वह प्रतिदिन अपनी माता मृतिका श्रीमती शकुंतला जाधव की देख-रेख एवं साफ-सफाई करता था जिससे बहुत पेरशान था।

20 तारीख की रात   मां साफ-सफाई के लिए परेशान करने पर कपड़े से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया । जिस पर आरोपी जयेश जाधव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कपड़ा जप्त कर लिया है।


अन्य पोस्ट