रायपुर

महिला कर्मियों के वीडियो बनाने वाले असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ शिकायत
23-Sep-2022 4:54 PM
महिला कर्मियों के वीडियो बनाने वाले असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर।
रायपुर के एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर द्वारा महिला कर्मचारियों के चुपके से ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कंपनी के मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कॉस्मेटिक कंपनी नायका के रायपुर स्टोर में पुरुष कर्मचारी जो की कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहा है उसपर महिला कर्मचारियों और ग्राहकों के चुपके से वीडियो और फोटोज़ बनाने का आरोप है। इसकी शिकायत कंपनी के मैनेजर ने थाने में की है।मैनेजर ने बताया कि, बीते 2-3 महिनों से असिस्टेंट मैनेजर  के द्वारा चुपके से महिला कर्मचारियों का वीडियो बना रहा था। कंपनी में दो मेल कर्मचारी है और बाकी 10-12 महिला कर्मचारी है।


अन्य पोस्ट