रायपुर

2022 बैच से छत्तीसगढ़ को मिले छह आईएफएस, इनमें दो छग मूल के
23-Sep-2022 2:38 PM
2022 बैच से छत्तीसगढ़ को मिले छह आईएफएस, इनमें दो छग मूल के

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर। 
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 2022 बैच में से चयनित आईएफएस अधिकारियों को राज्य आवंटन कर दिया है। इनमें से छत्तीसगढ़ को छह नये अधिकारी मिले हैं। इनमें हर्षित मेहर और विपुल अग्रवाल दोनों छत्तीसगढ़ मूल के है।शेष अन्य राज्यों के मूल निवासी है। इनमें चंद्रकुमार अग्रवाल यूपी, दीपेश कपिल दिल्ली,एस. नवीन कुमार और एमजी वैंकटेश दोनों कर्नाटक शामिल हैं। इन्हें मिलाकर छत्तीसगढ़ के आईएफएस कैडर में अधिकारियों की संख्या बढक़र 123 हो जाएगी। राज्य का कैडर 153 पदों का है। इसमें से 36 पद खाली हैं। जबकि कार्यरत 117 अफसरों में से दर्जनभर राज्य के सामान्य प्रशासन, और केन्द्र सरकार की उपक्रमों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत है। करीब आधा दर्जन पीसीसीएफ, और एपीसीसीएफ इस साल रिटायर होने जा रहे हैं। केन्द्र से मिले ये छह अफसर वन विभाग को अगले साल ही मिलेंगे। फिलहाल ये सभी राष्ट्रीय वन केन्द्र देहरादुन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जबकि इसी बैच के आईएएस अधिकारी इस समय छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। ये सभी निमोरा अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उधर 2022 बैच के आईपीएस अफसरों का आबंटन अभी नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है इस बैच से भी छत्तीसगढ़ को पांच से छह अफसर मिलेंगे। ये सभी अभी पुलिस अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं। दो दिन पहले ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इनके सत्र का समापन किया है।
 


अन्य पोस्ट