रायपुर
बालाजी मंदिर में लक्ष्मीनरसिंह यज्ञ
22-Sep-2022 7:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 सितंबर। श्री बालाजी मंदिर गुढिय़ारी में तीन दिवसीय सुदर्शन चक्र लक्ष्मीनरसिंह यज्ञ का आयोजन जारी है। गुरूवार को आंध्रा समाज की महिलाओं ने श्री ललिता सहस्त्र नाम का वाचन किया उसके उपरांत महालक्ष्मी सुदर्शन होम हुआ। कल शनिवार को श्री विष्णु सहस्त्र नाम, लक्ष्मीनरसिंह कल्याण और पूर्णाहुति के साथ भोग-भंडारा होगा। विधायक विकास उपाध्याय परिवार, और आंध्रा एसोसिएशन का संयुक्त आयोजन है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे