रायपुर

फोन ब्लॉक किया तो मंगेतर ने युवती से की मारपीट
22-Sep-2022 7:12 PM
फोन ब्लॉक किया तो मंगेतर ने युवती से की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। मोवा इलाके में मोबाईल नम्बर ब्लॉक करने के नाम पर मंगेतर से मारपीट और गाली गलौज का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर 294,323,506 का अपराध दर्ज किया। पूरा मामला यह है कि डभरापारा पंडरी में रहने वाली पुष्पलता ने अपने मंगेतर पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है।  कुछ महीने पहले ही पुष्पलता का नरेश के साथ मंगनी हुई थी। उसके बाद नरेश ने पुष्पलता का मोबाइल नम्बर लिया। दोनों में फोन पर बात करते थे।  कुछ दिनों पहले पुष्पलता और नरेश के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। जिसके बाद पुष्पलता ने नरेश का नम्बर ब्लाक कर दिया। इस बात से नाराज मंगेतर ने बुधवार की शाम सेंट मैरी स्कूल के पास रास्ते से जाते समय युवती को रोक कर गाली गलौज और मार पीट करने लगा। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।  

उधर कोटा राम दरबार के पास रहने वाले सुनील यादव के साथ उसके मामा के लडक़े ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। गोपी यादव ने इस मारपीट के अलावा सुनील के दाहिने पसली के पास दांत से काट खाया, सुनील की रिपोर्ट पर सरस्वती नगर पुलिस ने धारा 294, 506, 323 के तहत दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट