रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के स्थान पर नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसे लेकर वन विभाग की सचिव आर. संगीता ने वन महकमे के सभी एचओडी को लिखा है कि लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के कारण जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों की वापसी का इंतजार न करते हुए नए कर्मचारियों से काम लिया जाए । इसके लिए जहां जहां अनुमति की आवश्यकता हो, उसकी प्रक्रिया शुरू की जाए
बता दें कि राज्य में करीब सवा लाख दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं। इनमें से अधिकांश लोग काम पर लौट आए हैं । वन विभाग में इन कर्मचारियों की संख्या करीब 7 हजार है । इनमें से 2500 कर्मचारी काम पर नहीं लौट रहे हैं । इस वजह से काम प्रभावित हो रहा है । इसे लेकर अब विभाग सख्ती करने के मूड में है । इस संबंध में जीएडी के अवर सचिव एसके सिंह ने भी सभी विभागाध्यक्षों, कमिश्नर और कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। इसमें स्पष्ट किया है कि दैवेभो, और संविदा कर्मियों के लगातार गैर हाजिर रहने से काम प्रभावित हो रहा है। इनके अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्त कर तत्काल रिक्त पदों की पूर्ति की जाए।