रायपुर

लम्पी का खतरा गौठानों में लगने लगे जानवरों को टीके
21-Sep-2022 7:39 PM
लम्पी का खतरा गौठानों में लगने लगे जानवरों को टीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 सितंबर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम जोन क्रमांक 6 के क्षेत्र में आने वाले हमर गौठान गोकुल नगर में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पशुओं को लम्पी वायरस से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत गौठान में पहुंचकर टीकाकरण कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉक्टर सूर्य कुमार दीवान एवं डॉक्टर साहनी की विशेष उपस्थिति निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा की उपस्थिति में 95 गायों को संरक्षण देने की दृष्टि से टीका अभियानपूर्वक लगाया गया. गौठानों में राज्य शासन के निर्देशानुसार लम्पी वायरस से सुरक्षा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान पशु चिकित्सकों के नेतृत्व में जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट