रायपुर
पेंट दुकान में आग, 7 घंटे में बुझी
21-Sep-2022 2:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। समता कालोनी में स्थित श्री बालाजी कलर्स (पेंट दुकान) में भीषण आग लग गई।सुबह साढ़े 3 बजे से लगी आग पर दमकलकर्मियों ने 7 घंटों में काबू पाया ।दमकल के 4 वाहन मौके पर लगे रहे। आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। आजाद चौक थाना पुलिस जांच कर रही है।
आजाद चौक पुलिस के अनुसार इस आग में एक करोड़ का पेंट जला है। जलने के बाद संचालक ललित बंसल ने बताया है। यह माल उसने दीवाली सीजन के लिए स्टॉक कर रखा था। प्रारंभिक जांच में यह आग शार्ट सर्किट से लगना बताया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे