रायपुर
क्यों न होंगे अपराध...
21-Sep-2022 2:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यह राजधानी से गुजरने वाली रिंग रोड-1 का घुप अंधेरे में डूबा फ्लाईओवर है। पचपेड़ी नाका से संतोषी नगर भाठागांव तक एक किमी लंबे फ्लाईओवर में मात्र दो ही हेलोजन लाइट है। अंधेरे की आड़ में असामाजिक तत्व अड्डेबाजी करते हैं। शराबखोरी भी होती है, और मौका मिले तो लूटपाट भी। नगर निगम, एनएच, पीडब्ल्यूडी के बीच समन्वय न होने से यह अंधेरगर्दी है। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे