रायपुर

तबादलों के विरोध में सेंट्रल बैंक कर्मियों की हड़ताल
19-Sep-2022 3:28 PM
तबादलों के विरोध में सेंट्रल बैंक कर्मियों की हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर।
समझौते के खिलाफ देशभर में 4500 लिपिकों के तबादले के विरोध में सेेंट्रल बैक स्टाफ यूनियनों ने सोम-मंगलवार को हड़ताल शुरू करदी है। इसके चलते छत्तीसगढ़ के दो रीजनल आफिस और 150 शाखाओं में कामकाज प्रभावित रही।
युनियन के नेताओं ने बताया कि मार्च- अप्रैल में प्रबंधन ने देशभर से 4500 कर्मचारियों के तबादले किए थे। जो युनाइटेड फोरम ऑफ सीबीआई एम्पलायज के साथ हुए द्विपक्षी समझौते का उल्लघंन था। उस दरम्यान भी कर्मियों ने हड़ताल की थी। तब प्रबंधन ने समझौता करते हुए तबादले के विरूद्ध हटके कर्मचारियों से अभ्यावेदन मांगा था। 24 मई को हुए इस समझौते के मुताबिक कर्मचारियों ने आवेदन तो दिया लेकिन उनके तबादले रद्द नहीं किए गए।

इसके विरोध और तबादले रद्द करने की मांग को लेकर दो दिन की हड़ताल रप चले गए है। इसमें छत्तीसगढ़ के भी 500 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं। आज पहले दिन राजधानी के कर्मियों ने रीजनल आफिस के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया।


अन्य पोस्ट