रायपुर
महिला कैदी ने प्रहरी का हाथ तोड़ा
18-Sep-2022 2:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18सितंबर। सेंट्रल जेल में महिला जेल प्रहरी पर हमला किया। एनडीपीएस एक्ट में महिला बंदीगृह में बंद महिला कैदी मोनिका सचदेव ने हमला किया।महिला जेल प्रहरी माधुरी वर्मा को हाथ में चोट आई।उसका हाथ फ्रैक्चर हुआ है मोनिका के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा, मारपीट और गाली गलौज की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।गंज थाना इलाके का मामला है। मोनिका 2 अगस्त को ही नशीली दवाओं के केस में गिरफ्तार हुई थी। मोनिका कोतवाली की निगरानीशुदा बदमाश है। पुलिस हिरासत में रहना उसके लिए आम बात है। माधुरी वर्मा ने मोनिका को जेल के कायदो में रहने की नसीहत दी थी जिसे वह नहीं मान रही थी। मौका पाकर मोनिका ने बहस शुरू किया और फिर जमीन पर पटककर लात घूंसों से पिटाई की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे