रायपुर

रायपुर, 17 सितंबर। शहर के हीरापुर में स्थित वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं एसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल के तत्वावधान में शनिवार को सहकारिता के जनक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद जिला साकारी बैंक भूमि विकास बैंक के संस्थापक पंडित वामन राव लाखे की 150 जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर राम सुंदर दास योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी, सचिव महंत कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मंजू साहू श्रीमती आशा रानी बोस मौजूद थीं। इस मौके पर डॉक्टर राम सुंदर दास ने कहा की पंडित वामन राव लाखे का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अतुलनीय है जिन महापुरुषों के नाम से संस्था की स्थापना वर्ष 1932 में की गई वह आज फलित हो रही है डॉ महंत ने शिक्षकों से अपील की की विद्या विनम्रता के गुण को सिखलाती है हम कोशिश करें कि विद्यार्थियों में इन गुणों का विकास कर पाएं उन्होंने समाज की युवा पीढ़ी से आह्वान किया की पंडित जी के मार्ग का अनुसरण कर व्यक्तिगत और सामाजिक विकास करें।