रायपुर

दोस्त को ट्रेन के सामने ढकेला, बायां पैर कटा, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
17-Sep-2022 3:54 PM
दोस्त को ट्रेन के सामने ढकेला, बायां पैर कटा, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

रायपुर, 17 सितंबर। पैसे के लेन देन के विवाद में युवक ने अपने साथी को चलती ट्रेन के सामने ढकेल दिया। इसमें युवक का एक पैर कट गया। पुलिस ने हत्या की कोशिश का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार राहुल साहू ने ईश्वर सागर से कुछ दिनों पहले रकम उधार में लिया था। इसे लेने ईश्वर अपने साथी अशोक मंडल के साथ राहुल से मिलने खम्हारडीह के गणेश नगर पटरी के पास गया था। राहुल पार्वती नगर खम्हारडीह में रहता है। पैसे की बात हो रही थी और राहुल कुछ और समय चाह रहा था।इसी बात पर ईश्वर ने पटरी से गुजर रही ट्रेन के सामने राहुल को ढकेल दिया। और फरार हो गया। इसमें राहुल का बायां पैर कट गया।उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ईश्वर और अशोक के खिलाफ धारा307,326,34 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
 


अन्य पोस्ट