रायपुर

वैट कब घटाएगी सरकार?- सोनी
16-Sep-2022 6:39 PM
वैट कब घटाएगी  सरकार?- सोनी

रायपुर, 16 सितंबर। सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम कम किये जाने की मांग करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पेट्रोल डीजल के दाम कम होने ही चाहिए। आम जनता को राहत मिलना ही चाहिए  लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार रेत से लेकर कोल और शराब से लेकर खनिज तक माफियाराज चलाकर कांग्रेस का एटीएम छत्तीसगढ़ की जनता को लूट लूटकर चुनावी फंड बटोरने में लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी करके देश की जनता को राहत दी। तमाम राज्यों ने भी अपनी जनता की चिंता की।


अन्य पोस्ट