रायपुर

साइबर क्राइम से बचने सजगता और सतर्कता ही कारगर उपाय
16-Sep-2022 6:33 PM
 साइबर क्राइम से बचने सजगता और सतर्कता ही कारगर उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ की स्थापना के 21वर्ष पूरे होने एवम प्रयासम 6प्रगतिशील यादव सखी मंच8 ने  गुरुवार को पहली वर्षगांठ मनाया।  इस मौके पर लोकायन सभागृह में साइबर क्राइम से होने वाले आर्थिक क्षति और अपराध की रोकथाम पर परिचर्चा आयोजित की गई।इसमें पीडि़त पक्षकार श्री उर्कुरकर और अनिल सप्तऋषि ने अपनी पीड़ा का जिक्र करते हुए इस आयोजन को वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिक बताया।

 प्रमुख वक्ता साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट इंजीनियर मोनाली गुहा ने विभिन्न प्रिकॉशन  के अतिरिक्त मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा जारी हेल्पलाइन 155260 को नोट कराया जिसमें फोन लगाकर  नुकसान को तत्काल रोका जा सकता है बशर्ते वह नंबर आपके खाते और बैंक में रजिस्टर्ड हो । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख शैलेश वर्मा ने कहा किसावधानी द्वारा ही हम इसे मिनिमम कर सकते हैं।

प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया से पधारे सम्मानित प्रतिनिधियों ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ साइबर क्राइम के दुष्प्रभाव का समाचार जनता के बीच निरंतर पहुंचाकर उससे सतर्क और सजग रहने की सलाह भी देते है। इस अवसर पर काकीनाडा से आए सोमेश राव, असिस्टेंट प्रोफेसर, साइबर सिक्योरिटी ने भी अपनी बात रखी।

इस कार्यशाला को सफल बनाने में निरंजन सिंह यादव,  रविंद्र सिंह यादव, अशोक यादव,  सुजीत यादव, अजय यादव, शशिकांत यादव, हेमंत यादव, बंशी यादव, राम कुमार यादव, नीरू, प्रवीण यादव और श्री राकेश यदु ने महती भूमिका निभाई। सेमिनार का संयोजन श्रीमती अरुणा यादव ने किया । मंच  संचालन राजेश यादव ने किया।


अन्य पोस्ट