रायपुर

एक में लोहा और दूसरे ट्रक में कोयला लदा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर। बिलासपुर एन एच पर सरगांव बाईपास में शुक्रवार सुबह -सुबह एक भीषण दुर्घटना हो गई। रोड पर खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार ट्रक जा टकराई जिससे ट्रक में आग लग गई। घटनास्थल राजधानी से करीब 80 किमी दूर है।
हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर बुरी तरह फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। ड्राइवर बचाओ-बचाओ कह कर चिल्लाता रहा। इसे सुनकर पास ही खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीण यह सुनकर दौडक़र पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की तेज लपटों से अपने को बचा न सका । पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ट्रक में ही जल गया। सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मुंगेली, बोदरी, पथरिया से फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां पहुंची, और आग पर काबू किया। तब तक ड्राइवर पूरी तरह जल चुका था। केवल कंकाल ही दिख रहा था। वही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनजे 8183 में लदे कोयले में भी आग लग गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संदीप कुमार साहू सीधी मध्यप्रदेश का रहने वाला है। जो कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। संदीप के शरीर में लोहे का राड घूस जाने से वह फंसा हुआ बैठा था। यह राड आगे वाले ट्रक में लगा था। हादसे के बाद रायपुर आने वाली सडक़ को कुछ घंटे के लिए बंद करना पड़ा और बिलासपुर आने जाने के लिए वनवे के हालात बन गए। जिस ट्रक को पीछे टक्कर मारा उसमें ड्राइवर नहीं था। वह ड्राइवर ब्रेक डाउन बनवाने के लिए मैकेनिक की तलाश में आसपास गया था।